श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं में आवेदन स्वीकृत करवाने के नाम पर ठगी से रहें सावधान
भीलवाड़ा,। श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के नाम पर ठग भिन्न-भिन्न फोन नम्बर (97849-83954, 87699-06208) से जिले के निर्माण श्रमिकों को फोन कर रहे हैं। उपश्रम आयुक्त सुनील कुमार यादव ने बताया कि फोनकर्ता स्वयं को श्रम विभाग भीलवाड़ा का अधिकारी/कार्मिक बताकर योजनाओं के आवेदन स्वीकृत करवाने के एवज में धनराशि की मांग करते हैं। ऐसे ठग जनसूचना पोर्टल से आवेदनों की जानकारी लेते हैं तथा हिताधिकारियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर और उन्हें श्रम विभाग के अधिकारी के संपादित किए हुए स्क्रीनशॉट भेजकर अपने जाल में फंसाते हैं। इस संबंध में प्रतापनगर पुलिस थाने में श्रम विभाग द्वारा परिवाद भी दर्ज करवाया गया है।
उपश्रम आयुक्त ने जिले के समस्त निर्माण श्रमिकों से अपील कि है कि वे इस तरह के किसी झांसे में न आए। श्रम विभाग द्वारा किसी भी आवेदन को स्वीकृत करने के लिए इस के तरह फोन कर धनराशि की मांग नहीं की जाती है। इस तरह के फोन आने पर तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने में परिवाद दर्ज करवाये। इसके अतिरिक्त भी आवश्यक हो तो योजनाओ से संबंधित समस्या/जानकारी हेतु जिला कार्यालय उपश्रम आयुक्त, पांसल चौराहा, लेबर कॉलोनी, भीलवाडा से सम्पर्क करे।