बंरूदनी में चामुंडा माता के दान पात्र खोला

By :  vijay
Update: 2025-03-04 13:29 GMT


आकोला ( रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती बंरूदनी में मंगलवार को श्री चामुंडा माता के दान पात्र खोला । जिसमें 55 हजार 40 रूपये की राशि निकली । इस मौके पर अध्यक्ष रामराय लढा ,कोषाध्यक्ष सतीश सोमानी, मोडी राम अहीर, कन्हैया लाल पालीवाल, सवाई राम मीणा, प्यार चंद मीणा , शंकर लाल मीणा, इच्छा शंकर चतुर्वेदी उपस्थित थे ।

Similar News