ऑपरेशन गरिमा के तहत कैंप का आयोजन
By : prem kumar
Update: 2025-03-04 11:01 GMT
आसींद BHNऑपरेशन गरिमा के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ब्राह्मण की सरेरी में कैंप का आयोजन हेड कांस्टेबल थाना आसींद श्रवण कुमार बिश्नोई के द्वारा किया गया।जिसमें छात्रावास में रहने वाली 100 छात्रों/बच्चियों को ऑपरेशन गरिमा की जानकारी दी गई एवं कालीका पेट्रोलिंग, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ,100 नंबर, केट 112, राजकोट सिटीजन अप ,साइबर अपराध एवं 1930 पर साइबर की शिकायत के बारे में जानकारी दी गई एवं महिला को उनके अधिकार और महिला संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी गई और स्कूल जाते-जाते एवं अन्य किसी जगह महिला पर अपराध होने पर उनको कहां शिकायत की जा सकती है इसके बारे में जानकारी दी गई। कैंप के दौरान छात्रावास वार्डन,शंकर लाल कांस्टेबल, मूल सिंह आसूचना अधिकारी उपस्थित रहे।