महिलाओं ने किया दशा माता की पूजन, की सुख-समृद्धि की कामना

By :  prem kumar
Update: 2025-03-24 14:59 GMT
महिलाओं ने किया दशा माता की पूजन, की सुख-समृद्धि की कामना
  • whatsapp icon

 सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित बड़ला, बनकाखेड़ा, ढ़ेलाणा, सोपुरा, सालरिया, खरेड़, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, गोठड़ा, किशनगढ़, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना, कांदा, सोलंकिया का खेड़ा आदि कई गांवों में सोमवार को दशा माता की पूजा श्रद्धा और परंपरागत ढंग से मनाई गई । महिलाओं ने नए परिधान पहनकर मंगल गीत गाते हुए पीपल पूजा की, पूजा के दौरान पीपल के पेड़ पर कुमकुम से स्वास्तिक और तिलक लगाया और पीपल को मौली बांधा सामूहिक रूप से विधि-विधान से दशा माता का पूजन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की । विभिन्न स्थानों पर गली-मोहल्लों और मंदिरों में महिलाओं ने बड़े श्रद्धाभाव से पीपल वृक्ष की पूजा कर परिक्रमा की और दशा माता की कथा सुनी । महिलाओं ने पारंपरिक अनुष्ठान कर पूजन किया और परिवार की मंगलकामना की, परंपरा के अनुसार, पूजन के दौरान महिलाएं पीपल वृक्ष से छोटी उंगली से सूखी छाल का टुकड़ा निकालकर अपने घर ले गईं और इसे आभूषण की तरह संजोकर रखा । पीपल की लगाई 10 बार परिक्रमा महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज-धजकर पीपल वृक्ष के नीचे एकत्र हुई। उन्होंने पीपल वृक्ष की दस बार परिक्रमा की और कच्चे सूत का धागा लपेटकर पूजन किया । महिलाओं ने पीपल के वृक्ष पर कुमकुम, मेहंदी और हल्दी अर्पित की, इसके बाद महिलाओं ने व्रत उपवास खोला ।।

Similar News