
भीलवाड़ा | भारत संचार निगम लिमिटेड भीलवाडा जिले के अपने उपभोक्ताओं को सेवा में निरंतर सुधार एवं संतुष्टि सुनिश्चित करने के उद्धेश्य से माह –अप्रेल 2025 को “ग्राहक सेवा माह” के रूप में मना रहा है । इसी अवसर पर दिनांक 07.04.2025, 15.04.2025, 21.04.2025, एवं 28.04.2025 को बीएसएनएल भीलवाडा की और से मुख्य दूरभाष केंद्र में स्थित उपभोक्ता सेवा केंद्र में विशेष ग्राहक सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा । इस शिविर का उद्धेश्य ग्राहको को उनकी संचार सेवाओं से सम्बंधित उपक्रम व्यवसाय, मोबाइल, एफटीटीएच, भारत फाइबर कनेक्शन एवं बिलिंग की शिकायतों /समस्याओं का त्वरित निष्पादन/समाधान करवाया जाना है । इस शिविर में बीएसएनएल के तकनिकी एवं वित्त अधिकारियों की टीम उपस्थित रहेगी ।