आरम्भ'' उम्मीदों का आगाज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रविवार को
भीलवाड़ा । भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित सेवाश्रम, बौद्धिक दिव्यांग पुनर्वास गृह एवं विशेष विद्यालय का प्रथम वार्षिक उत्सव 'आरम्भ' उम्मीदों का आगाज कार्यक्रम 27 अप्रैल रविवार को शाम 6:15 बजे पूर्व रोड स्थित होटल डिलाइस में होगा। अध्यक्ष मधु काबरा एवं सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष बच्चे अपनी अद्भुत प्रतिभा और कला का प्रदर्शन करेंगे, जो निश्चित रूप से सभी को मंत्रमुग्ध कर देगा। उन्होंने बताया कि'आरम्भ', जिसका अर्थ है 'शुरुआत', वास्तव में उम्मीदों का एक नया आकाश बनने जा रहा है, जहां विशेष विद्यार्थी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर यह दर्शाएंगे कि प्रतिभा किसी भी शारीरिक बाधा से परे होती है। कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और नाट्यकला जैसी विभिन्न विधाओं में बच्चों की विलक्षण प्रतिभा देखने को मिलेगी। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति राधा कृष्ण सोमानी उपस्थित रहेंगे, जो बच्चों का उत्साहवर्धन करेंगे और उन्हें प्रेरित करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे और बच्चों को आशीर्वाद देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के संरक्षक रामेश्वर लाल काबराकरेंगे। श्री पुनीत सान्निध्य भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष राम गोपाल जी ओझा का रहेगा, जो कार्यक्रम को और भी गरिमामय बनाएगा। कार्यक्रम का कुशल संचालन सचिव गिरीश अग्रवाल द्वारा किया जाएगा, जबकि अध्यक्ष मधु काबरा (अध्यक्ष) और वित्त सचिव प्रेमलता ओझा इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। यह कार्यक्रम न केवल दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर होगा, बल्कि यह समाज को यह महत्वपूर्ण संदेश भी देगा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चे भी असीम क्षमताओं से परिपूर्ण होते हैं और उन्हें केवल सहयोग और प्रोत्साहन की आवश्यकता है।रविवार को होने वाला 'आरम्भ' निश्चित रूप से भीलवाड़ा में एक नई उम्मीद और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।