तीसरी बार चयन होना व्यक्ति की कार्य कुशलता, मेहनत, लगन एवं उनके व्यक्तित्व पर निर्भर करता है
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) व्यक्ति का किसी पद पर न केवल दुबारा बल्कि तीसरी बार चयन होना व्यक्ति की कार्य कुशलता, मेहनत, लगन एवं उनके व्यक्तित्व पर निर्भर करता है । वैसे देखा जाए तो हर बार चुनाव में किसी दूसरे को मौका मिलता है लेकिन एक ही पद पर तीसरी बार चयन होना व्यक्ति की विशेषता को दर्शाता है उक्त विचार सोमवार को मांडल स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय ) के ब्लॉक अध्यक्ष तीसरी बार मनोनीत होने पर उदय शंकर सोनी के सम्मान समारोह कार्यक्रम में मांडल के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर ने व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि वास्तव में सोनी एक कुशल वक्ता के साथ हर प्रकार की जिम्मेदारी वहन करने वाले व्यक्ति हैं इसी कारण उनका शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर तीसरी मनोनयन हुआ है इस अवसर पर सीबीई़ओ कार्यालय मांडल में नव मनोनित अध्यक्ष उदय शंकर सोनी ने कहा है कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसका निर्वहन करुंगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरा मनोनयन बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं सभी साथियों का सहयोग एवं टीम भावना से कार्य करने का ही परिणाम है