भीलवाड़ा (हलचल)। आगूचा बाघ वाले बालाजी मंदिर पर महंत घनश्याम दास महाराज के सौजन्य में आज रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा तथा बालाजी महाराज की बंदोली भी निकाली जाएगी। इस अवसर पर भक्ति रस में डूबी संगीतमय प्रस्तुतियां होंगी। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना है।
कल आगूचा ग्राम में बालाजी महाराज का भव्य मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचेंगे। मेले में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। प्रशासन द्वारा मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।