बारिश के बाद सड़क कटाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हादसे का खतरा बढ़ा

Update: 2025-09-14 05:17 GMT



भीलवाड़ा (सोनिया )।

तेज बारिश के बाद मांडल कस्बे में गोपालद्वारा स्कूल के पास बनी सीसी रोड बह जाने से आमजन की परेशानी बढ़ गई है। कटाव के कारण सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे हर वक्त हादसे का खतरा मंडरा रहा है।

रविवार तड़के इसी क्षतिग्रस्त सड़क पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गई। यदि समय रहते सावधानी नहीं बरती जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि ट्रॉली पलटी नहीं और कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में स्थानीय लोगों ने जेसीबी मशीन की मदद से ट्रॉली को सुरक्षित बाहर निकाला।

स्थानीय निवासी अन्नू कुमार ने बताया कि सड़क कटाव की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। छोटे-छोटे बच्चे रोज इसी रास्ते से गुजरते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि कई बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

लोगों की मांग है कि क्षतिग्रस्त सड़क की तुरंत मरम्मत कर सुरक्षित मार्ग उपलब्ध करवाया जाए। आमजन ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की अपेक्षा जताई है ताकि भविष्य में किसी तरह की जनहानि से बचा जा सके।

 

Similar News