नारी शक्ति ने लिया आत्मरक्षा के लिए हाथों में उठाई तलवारें

Update: 2025-09-29 16:58 GMT


भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ) :- भीलवाड़ा में नेहरू विहार विकास विकास संघर्ष समिति भीलवाड़ा द्वारा चतुर्थी गरबा महोत्सव के सातवें दिन के स्पॉन्सर कृष्ण मार्केटिंग की तरफ से महिलाओं और बच्चों को पारितोषित वितरण किए गए । नेहरू विहार में एक अनोखी ढंग से इस वर्ष गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है । नेहरू विहार में महिलाओं द्वारा आत्मरक्षा और महिलाओं के लिए आत्मरक्षा का एक अनोखा गरबा देखने को मिला, जिसमें महिलाओं के द्वारा तलवार से गरबा किया और नारी शक्ति के नो स्वरूप में दिखे बच्चे । सभी बच्चों ने अलग-अलग नारी शक्ति के रूप में गरबा में नृत्य किया । इस दौरान छोटी बच्चियों ने नवरात्रि में मां के सभी स्वरूप मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री का रुप धारण किया हैं । इसमें बच्चों के डांडिया गरबा राउंड में प्रथम कृष्ण, द्वितीया रिषता व तृतीय अनिका रही । चम्मच रेस में अक्षत पियूष, जिंगर विजय रहे । महिला गरबा राउंड में प्रथम नीलम तिवाड़ी, द्वितीय टीना पारिक व तृतीय सोनाक्षी जांगिड़ रही । वहीं मिक्स राउंड में प्रथम रोहित पारीक, द्वितीय मानवी व तृतीय सुमित शर्मा रहे ।।

Similar News