झांगर श्याम का तीन दिवसीय मेला कोटडी में आज से

Update: 2025-09-30 07:21 GMT

 भीलवाड़ा BHN:  हिरणों की गायें बनाने वाले भगवान श्री झांगर का श्याम श्री देवनारायण जी के पावन धाम कोटड़ी (मेजा बांध) में आज शाम से दो अक्टूबर तक तीन दिवसीय भव्य और दिव्य दशहरा मेले का आयोजन किया जा रहा है ।

 मेला आयोजन समिति के सलाहकार अजीत सिंह  ने बताया कि एक अक्टूबर को जागरण एवं बगड़ावत,दो अक्टूबर को सांय आठ बजे रावण दहन एवं उसके पश्चात भजन सम्राट प्रेम शंकर जाट द्वारा एक शाम श्री झांगर का श्याम के नाम कार्यक्रम में प्रस्तुति दी जायेगी ।

मेले की तैयारी में श्री झांगर का श्याम सेवा समिति के संरक्षक विष्णु दत्त शर्मा, ओम प्रकाश सुथार, उमेश पूर्बिया एवं अध्यक्ष गोपाल सिंह जादू, कोषाध्यक्ष किशन लाल पूर्बिया, दुर्गेश सिंह चुंडावत,कान सिंह सिसौदिया,बालु लाल पूर्बिया ,भरत शर्मा,रोशन लौहार एवं सभी कार्यकर्ताओ के साथ ही श्री देवनारायण सेवा समिति, मातेश्वरी नवयुवक मंडल, चारभुजा सेवा समिति, अटला जी सेवा समिति, बजरंगी स्पोर्ट्स क्लब के सभी कार्यकर्ता भी लगे हुए हैं ।  

Similar News