श्री बाबाधाम पर पूर्णाहुति, कन्या पूजन, महाआरती

Update: 2025-10-01 14:09 GMT

 भीलवाड़ा BHNश्री बाबा धाम पर नवरात्रा महोत्सव  धूमधाम से मनाया गया। श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में नवरात्रा महोत्सव में श्री बाबाधाम मंदिर प्रांगण में विशेष विद्युत सजावट व आकर्षक रंग बिरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया। नवरात्रा में हर दिन माताजी का विशेष श्रृंगार किया गया। नवरात्रा मंे प्रतिदिन सुबह आरती के पश्चात 9.15 बजे से हवन, पूजन किया गया। आज बुधवार को इस नवरात्रा महोत्सव के गरबा नृत्य एवं अंतिम गरबा में भक्तों की जबरदस्त मां के दरबार में नाचने की होड़ लग गयी, माँ के जयकारों के साथ श्रद्धा से नाचते हुये रम गये ऐसा लग रहा था कि माँ स्वयं भक्तों को विशेष आशीर्वाद दे रही हो, इस नवरात्रा में श्री बाबाधाम परिवार का गरबा विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। नवरात्रा के अंतिम दिन सुबह 9.15 बजे से श्री बाबाधाम के आचार्य पण्डित गोविन्द गौतम व अन्य पण्डितों के द्वारा पूर्णाहूति हुई उसके पश्चात आरती हुई। नवरात्रा में हजारांे भक्तांे ने श्रद्धा व आस्था के साथ हवन, पूजन व महाआरती का लाभ लिया और अपनी-अपनी मनोकामना की मन्नत मांगी।

श्री बाबाधाम के मीडिया प्रभारी एवं गरबा प्रभारी राजेश नैनावटी ने बताया कि इसके बाद नवमी के अवसर पर पूर्णाहुति के बाद कन्याआंे के पैर धोकर, तिलक लगाकर, माँ की चुनरी ओढ़ाकर, उन्हें फल भेंट कर, भोजन प्रसादी स्वयं विनीत अग्रवाल के द्वारा करवायी गयी। इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल, सांसद कार्यालय प्रभारी प्रेम गर्ग, विधायक अशोक कोठारी, कार्यालय से सुन्दरलाल बंबोड़ा, गजेन्द्र सिंह राठौड़, भाजपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली व समाजसेवी श्याम चाण्डक, उदयलाल समदानी व महावीर समदानी सहित कई राजनेता, समाजसेवी व धर्मप्रेमियों ने माताजी की प्रसादी ग्रहण की। अष्ट धातु की मूर्ति को देखने सैकड़ों भक्तों में होड़ लग गयी हजारों भक्तों ने श्री अष्ट धातु मूर्ति माताजी का फोटु खींचे। सांयकाल 7.15 बजे महाआरती हुई उसके पश्चात् तलवार का झाड़ा लगाया गया।

 

माँ के जयकारों के साथ नवरात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सैकड़ों भक्तों ने पधारकर धर्म का लाभ लिया।

Similar News