भीलवाड़ा बीएचएन। नवरात्र समापन और महानवमी के अवसर पर कन्याओं ने जिला कलेक्टर जसमित सिंह सिंधु से भेंट की और उन्हें मां दुर्गा का सुंदर छायाचित्र भेंट किया।
जिलाधीश के प्रति बच्चों का स्नेह
कन्याओं ने बताया कि जिला कलेक्टर बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के प्रति हमेशा सतर्क रहते हैं। बारिश के मौसम में जब बच्चों और अभिभावकों को किसी प्रकार का आकलन नहीं होता, तब कलेक्टर सर स्वयं जोखिम को कम करने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटे रहते हैं। इस वजह से बच्चों ने यह निर्णय लिया.
छायाचित्र बनाने वाली बच्ची अश्विनी कुमारी सोनी ने बताया –"मैंने यह छायाचित्र पेंसिल और स्केच कलर की मदद से बनाया। इसे बनाने में मुझे लगभग 10 घंटे का समय लगा। सुबह से शाम तक मैंने मां दुर्गा की यह तस्वीर बनाई।
कन्याओं की टीम
इस भेंट में अश्विनी कुमारी सोनी के साथ अवंतिका सोनी, तनिष्का सोनी और गोदावरी बंजारा भी शामिल थीं।