सडक़ हादसे में घायल पति ने उदयपुर में तोड़ा दम, पत्नी अस्पताल में भर्ती

Update: 2025-10-02 14:06 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । पुर थाना इलाके में कोटड़ी चौराहे पर पिछले दिनों डंपर-बाइक की टक्कर में घायल व्यक्ति ने उदयपुर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी का शहर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुर थाने के दीवान पारसलमल ने बताया कि संजय कॉलोनी निवासी मूलचंद 58 पुत्र छोगालाल पूर्बिया व उनकी पत्नी मोहिनी देवी 28 सितंबर को माताजी के दर्शन करने गये। लौटते समय फूंटिया चौराहे से करीब आधा किलोमीटर दूर कोटड़ी रोड़ पर बाइक को डंपर ने चपेट में ले लिया। हादसे में पूर्बियां दंपती घायल हो गया। मूलचंद को उदयपुर के निजी अस्पताल में, जबकि मोहिनी देवी को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मूलचंद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मोहिनी देवी उपचारत है। पुर थाना पुलिस ने मूलचंद का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। 

Similar News