भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला ने गुरुवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली 42 वर्षीय महिला ने घर पर ही फांसी लगा ली। परिजन सीता को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां मृतका के पीहर व ससुराल पक्ष ने शव का पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके चलते पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।