ट्रेन में मोबाईल चोरी करने वाला चित्तौड़गढ़ जीआरपी के हत्थे चढ़ा, भीलवाड़ा से गिरफ्तार

Update: 2025-11-10 09:28 GMT

भीलवाड़ा हलचल। चित्तौड़गढ़ जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को भीलवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया, जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए बताई जा रही है।

थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि यह मामला 2 सितंबर का है। रतलाम हाल बड़गांव, उदयपुर निवासी प्रिया (25) पत्नी जितेंद्र पूरी गोस्वामी उस दिन उदयपुर-रतलाम एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रही थीं। देर रात ट्रेन जब चित्तौड़गढ़ से निंबाहेड़ा के बीच पहुंची, तो प्रिया की नींद खुली। उन्होंने देखा कि सीट पर रखा बैग गायब है। बैग में एक हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन था।

रतलाम में दर्ज हुआ मामला, जांच पहुंची चित्तौड़गढ़

घटना के बाद पीड़िता ने रतलाम जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। बाद में जांच के लिए केस चित्तौड़गढ़ जीआरपी को ट्रांसफर किया गया। जांच की जिम्मेदारी हेड कांस्टेबल रुद्रप्रताप सिंह को दी गई, जिन्होंने एक विशेष टीम गठित की।

सीसीटीवी और कॉल ट्रेसिंग से मिला सुराग

टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों की मदद ली और मोबाइल कॉल ट्रेसिंग के आधार पर पता चला कि चोरी का मोबाइल भीलवाड़ा जिले में एक्टिव हुआ है।

भीलवाड़ा से पकड़ा आरोपी, किया जुर्म कबूल

इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भीलवाड़ा जाकर बिजौलिया निवासी सोहन उर्फ सोनू (36) पुत्र चतरा बंजारा को डिटेन किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी मजदूरी करता है और मौका मिलने पर ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी को चित्तौड़गढ़ लाकर औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है। उससे आगे की पूछताछ जारी है।

 

Similar News