भीलवाड़ा हलचल. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क हादसों में घायलों की तुरंत मदद करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए राह वीर योजना की शुरुआत कर दी है। योजना के तहत किसी भी आपात स्थिति में सड़क दुर्घटना के पीड़ित की सहायता करने वाले राह वीर को 25 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि व्यक्तिगत पुरस्कारों के साथ हर साल चयनित सर्वश्रेष्ठ 10 राह वीरों को राष्ट्रीय स्तर पर 1 लाख रुपये का विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा। यह चयन पूरे वर्ष के दौरान सम्मानित किए गए लोगों की सूची में से किया जाएगा।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सड़क हादसों में तुरंत मदद के लिए प्रेरित करना, गोल्डन ऑवर के भीतर घायल को चिकित्सा सुविधा तक पहुंचाने में तेजी लाना और लोगों का मनोबल बढ़ाना है। अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील की कि सड़क दुर्घटना के समय घायलों को मदद करने में कभी हिचकिचाएं नहीं और मानवीय आधार पर तुरंत कदम बढ़ाएं, क्योंकि समय पर मिली सहायता कई जिंदगियां बचा सकती है।