भीलवाड़ा में नाबालिग चोर गिरोह सक्रिय, दुकानदार की सतर्कता से एक पकड़ा गया

Update: 2025-11-15 04:09 GMT


भीलवाड़ा पुनीत । शहर में नाबालिगों का एक चोर गिरोह इन दिनों सक्रिय हो गया है, जो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। ताज़ा घटना शुक्रवार शाम प्रतापनगर थाना क्षेत्र के पुर रोड स्थित एक मोबाइल दुकान में सामने आई, जहां दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे एक नाबालिग को दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीं उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया।

घटना हुई CCTV में कैद

स्वर्णिम टेक्नोलॉजीज के संचालक दरशथ भारतड़ा ने बताया कि वे आज शाम किसी काम से बाहर गए थे। करीब 4:45 बजे वह वापस दुकान पहुंचे तो देखा कि दो नाबालिग बच्चे दुकान के गेट का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही दुकान मालिक ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, दोनों भागने लगे, लेकिन एक को उन्होंने दबोच लिया।

पुलिस को सौंपी सूचना

दुकानदार ने तुरंत प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए नाबालिग को थाने ले गई। घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुई है।

पुलिस पकड़े गए नाबालिग से पूछताछ कर उसके फरार साथी और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

Tags:    

Similar News