किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-11-17 16:57 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारतीय किसान संघ के द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा । जिला मंत्री लादू लाल जाट ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में किसानो की समस्याओं को लेकर सोमवार को जिला अध्यक्ष भैरूलाल, प्रदेश अफीम आयाम प्रमुख बद्रीलाल जाट, प्रांत निधि प्रमुख भागुलाल गुर्जर, जिला राजस्व प्रमुख पुष्कर लाल के द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा कर समस्याओं के समाधान की मांग की । ज्ञापन में जिले में सहकारिता की दुकानों पर डीएपी, यूरिया खाद व बीज समान रूप से उपलब्ध नहीं हो रहा है । इफको, कृभको कंपनियों द्वारा साथ में अटैचमेंट लेने पर ही खाद देने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है । कंपनियों को पाबंद करावे कि बिना अटैचमेंट के सहकारिता में खाद उपलब्ध करावे । कंपनियों तथा सरकार के विरोधाभासी आदेश के कारण किसानों को अधिक मूल्य चुकाना पड़ रहा है । कृषि आदान यंत्रों पर सब्सिडी तुरंत दिलावे । समय पर सब्सिडी नहीं मिलने से किसानों को निराश होना पड़ रहा है । बीमा योजना में फसल खराबा का क्लेम किसानों को तुरंत दिलावे । आपदा राहत के तहत किसानों से मिलने वाली फसल खराबे की राशि तुरंत दिलावे । गत दिनों राज्य सरकार द्वारा राजस्व कैंप लगाए गए, उसमें राजस्व संबंधी समस्याएं पेंडिंग चल रही है उनको हल करावे आदि समस्या रही ।

Similar News