कंचन देवी कॉलेज में धमाकेदार फ्रेशर्स डे सम्पन्न!

Update: 2025-11-22 12:23 GMT



 

भीलवाड़ा हलचल।

कंचन देवी कॉलेज परिसर आज युवा जोश, उत्साह और रंगारंग प्रस्तुतियों से पूरी तरह सराबोर रहा। कंचन देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज और कंचन देवी कॉलेज ऑफ कम्प्यूटर साइंस में फ्रेशर्स डे उत्साहपूर्वक मनाया गया, जहां नए छात्रों का भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत चेयरपर्सन श्रीमती शिखा भदादा के आशीर्वचन से हुई। उन्होंने छात्रों को प्रगति और सकारात्मक सोच का संदेश दिया। डायरेक्टर श्री नवीन भदादा ने निरंतर मेहनत और अनुशासन को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

प्रिंसिपल डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि कॉलेज हर छात्र के व्यक्तित्व विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को नियमों का पालन करते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने का संदेश दिया।

🎖 फ्रेशर खिताबों की घोषणा

बी.Ed विभाग

मिस्टर फ्रेशर – सात्विक शर्मा

मिस फ्रेशर – नंदिनी सिसोदिया

कम्प्यूटर साइंस कॉलेज

मिस्टर फ्रेशर – मोहम्मद शाफीन

मिस फ्रेशर – फ़िज़ा खान

💃 सांस्कृतिक मुकाबलों में धमाल

ग्रुप डांस में गोविंद बलाई ने बाज़ी मारी

सिंगल डांस में तनुश्री स्वर्णकार ने पहला स्थान हासिल किया

कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल डॉ. शबनम कायमखानी, संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।


Tags:    

Similar News