फ्लॉवर पार्क का भ्रमण: छात्रों के चेहरे खिले, सेवानिवृत शिक्षक आर्य बने मिसाल

Update: 2025-12-01 16:42 GMT



उदलियास halchal । सुवाणा के नई इरांस ग्राम में सेवानिवृत शिक्षक रमेश चंद्र आर्य ने अपने एक शोक को प्रेरणा का रूप देकर घर को एक खूबसूरत फ्लॉवर पार्क में बदल दिया है। पौधों की ढेरों प्रजातियों से सजे इस घर को देखने के लिए आसपास के लोगों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है।

सोमवार को सीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर, एसीबीईओ विजयपाल वर्मा, इरांस स्कूल के छात्र-छात्राएं और अन्य कर्मचारी फ्लॉवर पार्क का अवलोकन करने पहुंचे। रंग-बिरंगे पौधों और फूलों को देखकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

सीबीईओ डॉ. जीनगर ने कहा कि ऐसे भ्रमण छात्रों में पौधारोपण के प्रति रुचि बढ़ाते हैं। प्रकृति संरक्षण जागरूकता का यह अनूठा प्रयास सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने सेवानिवृत शिक्षक रमेश आर्य की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह कार्य समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है।

श्री आर्य को पौधारोपण का बचपन से ही शौक रहा है। राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सुवाणा में सेवाकाल के दौरान भी उन्होंने अतिरिक्त समय निकालकर स्कूल परिसर को हरा-भरा बनाया, जिससे स्कूल की एक अलग पहचान बनी। सेवानिवृत्ति के बाद भी वे उसी जुनून के साथ अपनी छत को हरियाली से सजाकर एक मिसाल कायम कर रहे हैं।




 


कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों को भी फ्लावर गार्डन का भ्रमण करवाया गया। अधिकारियों ने श्री आर्य की मेहनत व पर्यावरण के प्रति समर्पण की खुलकर प्रशंसा की।

 

Similar News