स्कूलों में खुशियों की सौगात- लोटियास और सादास के साठ छात्रों को बांटी गई जर्सी, बच्चों में उत्साह
बेरा भेरुलाल गुर्जर. बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के लोटियास और सादास स्थित सरकारी स्कूलों में मंगलवार को बच्चों के चेहरे खिल उठे। कल्याणपुरा के शोभालाल कुमावत की ओर से दोनों विद्यालयों के कुल साठ विद्यार्थियों को जर्सियां वितरित की गईं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया।
जर्सी वितरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोटियास और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सादास के संयुक्त आयोजन में हुआ। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जमना लाल, शिक्षक रामधन जाट, प्रदीप कुमार, वार्ड पंच नारायण लाल भील, कैलाश कुमावत, पिंटू कुमावत, भागचंद कुमावत, घीसू लाल, राधेश्याम कुमावत, विनोद कुमावत और श्रवण कुमार गुर्जर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रशासन ने इस सहयोग के लिए शोभालाल कुमावत का आभार जताया और कहा कि ऐसी पहलें बच्चों में शिक्षा के प्रति प्रेरणा बढ़ाने का काम करती हैं। जर्सी पाकर छात्रों में खुशी का माहौल रहा और उन्होंने विद्यालय में सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प दोहराया।