विधायक फंड से चल रहे गौशाला निर्माण में देरी पर आदर्श नगर समिति ने ज्ञापन सौंपा
भीलवाड़ा। कोटा रोड स्थित सिद्धिदात्री गौशाला सेवा समिति के पदाधिकारियों ने आज उदयपुर में प्रवास पर आए यूडीएच मंत्री खर्रा से मिलकर गौशाला के निर्माण कार्य में देरी पर विरोध जताया। समिति ने बताया कि विधायक फंड से चल रहे निर्माण कार्य को यूआईटी द्वारा बिना किसी कारण के रोका गया है।
गौशाला के सचिव मुरलीधर लोर ने मंत्री के समक्ष मजबूती से तथ्य रखते हुए गौशाला निर्माण और अन्य विकास कार्य की जानकारी दी। इस पर मंत्री ने तुरंत यूआईटी सचिव को बुलाकर मामले को फाइल सहित सुबह तक लाने के निर्देश दिए।
गौशाला के अध्यक्ष भगत सेन ने चेतावनी दी कि अगर निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो आदर्श नगर गेट पर आमरण अनशन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने में अभिषेक सेन, बंटी सेन, दिलीप और लोकेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।