शिवरती चारागाह भूमि पर अवैध खनन का मामला, एलएनटी मशीन जब्त की

Update: 2026-01-11 04:47 GMT


बागोर। कैलाश शर्मा

गंगापुर थाना क्षेत्र के  अंतर्गत शिवरती चारागाह भूमि पर अवैध खनन का मामला सामने आया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से एक एलएनटी मशीन को जब्त किया है।

सूत्रों के अनुसार लंबे समय से चारागाह भूमि पर अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद  टीम ने कार्रवाई की।अवैध खनन क्षेत्र में लावारिश मिली    एलएनटी मशीन  को जब्त कर पुलिस थाना ले जाई गई ।फिलहाल पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं। अवैध खनन में शामिल लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने चारागाह भूमि को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Similar News