संगम ग्रुप के 1 लाख पौधे और पांच हजार ट्री गार्ड वितरण का शुभारम्भ कल

By :  vijay
Update: 2024-07-18 13:51 GMT


भीलवाड़ा । शहर में हरियाली बढ़ाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए संगम उद्योग समूह नवें वर्ष भी निशुल्क पौधे व ट्री गार्ड वितरित करेगा। ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी ने बताया कि समूह इस वर्ष 1 लाख पौधे व 5000 ट्रीगार्ड का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।

सोनी ने बताया 20 जुलाई शनिवार को प्रातः 9:00 बजे जिला कलेक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में सोनी अस्पताल परिसर में पौधा वितरण का शुभारंभ किया जाएगा। पहले दिन यह 9 से 11 बजे तक होगा। ग्रुप के वाईस चेयरमैन एस एन मोदानी ने बताया कि अनेक प्रजातियां के पौधे जयपुर, पूना, राजमुंदरी, बड़ौदा तथा वन विभाग की नर्सरी से मंगाए गए हैं। जो कॉलोनियों में आवासगृह के बाहर, स्कूलों, मोक्षधाम, कब्रिस्तान, धार्मिक स्थलों, अस्पतालों व सार्वजनिक स्थलों के लिए दिए जाएंगे। पूर्व में जिन्होंने ट्री गार्ड प्राप्त नहीं किए वे 20 जुलाई शनिवार से सोनी अस्पताल परिसर से सुबह 8 बजे से फार्म रतनलाल सामरिया व हिम्मत पारीक से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि 21 से 27 जुलाई तक रोज सुबह 8 से 10 बजे तक अशोक, करंज, मीठा, नीम, मनी प्लांट, पीपल, अमरूद, नींबू, अनार, मोगरा व अन्य 30 प्रजातियों के पौधे का वितरण होगा। पौधे लेने वालों को कपड़े का थैला लेकर आना होगा। विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों के लिए अधिक पौधे लिए जा सकेंगे।

Similar News