कपासन दरगाह में उर्स की शुरुआत 1 से
By : नरेश ओझा
Update: 2024-07-31 13:41 GMT
कपासन। सूफी संत हज़रत दीवाना शाह के जन्मोत्सव के मौके पर गुरूवार 1 अगस्त को परचम कुशाई (अलम, झण्डा) के साथ ही 83वें उर्स की अनौपचारिक रूप से शुरूआत होगी। दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार नमाज़े असर के बाद आस्ताना ऐ आलिया एवं बुलन्द दरवाजा पर परम्परा अनुसार अलम शरीफ (झण्डा) चढ़ाने की रस्म अदा की जायेगी।
बाबा हुजूर का 83वां उर्स 12 से 14 अगस्त तक होगा। अंतिम दिन जोहर की अज़ान से पहले कुल की फातिहा के साथ यह उर्स सम्पन्न होगा। झण्डा चढाने की रस्म के साथ ही उर्स की अनोपचारिक शुरूआत हो जाएगी व जायरीन के आने जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।