एक माह से फरार टॉप 10 दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार
By : vijay
Update: 2024-07-19 14:07 GMT
राजेश शर्मा धनोप। फुलिया कला थाना अधिकारी देवराज सिंह ने बताया कि पोक्सो एक्ट में फरार मुल्जिम लक्ष्मण पिता डालु नाथ जाति योगी उम्र 34 साल निवासी फालसा (भेरूखेडा) थाना शाहपुरा को पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश कुमार कावंट व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया शाहपुरा चंचल मिश्रा के निर्देशन एवं रमेश तिवारी पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा के सुपरविजन मे थानाधिकारी देवराज सिह के नेतृत्व में टीम गठीत कर शुक्रवार 19 जुलाई को उक्त मुलजिम की तलाश कर प्रकरण हाजा में गिरफतार किया गया । मुलजिम को न्यायालय में पेश किया जाएगा।