बिश्नोई समाज का द्वितीय रक्तदान शिविर 11 अगस्त को

By :  vijay
Update: 2024-08-03 05:39 GMT
बिश्नोई समाज का द्वितीय रक्तदान शिविर 11 अगस्त को
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल माली भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर मेंबिश्नोई समाज विकास सेवा समिति के तत्वध्यान में द्वितीय रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें विश्नोई समाज के अध्यक्ष बालू लाल देवड़ा ने समस्त गांव वासी और युवा साथी और बहनों को रक्तदान करने के लिए पधारने की अपील की है और बिश्नोई समाज के युवा साथियों के हाथ में रक्तदान शिविर की कमान सौपी गई है रक्तदान शिविर बिश्नोई समाज के पंचायती नोहरा में रखा गया है 11 अगस्त 2024 सुबह 7:15 बजे से शुरू कर दिया जाएगा सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया क्योंकि रक्त दान महादान होता है जिसके चलते किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है

Similar News