घरों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन

By :  vijay
Update: 2024-08-30 12:19 GMT
घरों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के ड़साणिया का खेड़ा गांव में सवाईपुर ग्रीड़ से आकोला फील्डर की लाइन कई घरों के ऊपर से गुजर रहे हैं जिसके चलते हर वक्त लोगों को हादसा होने का अंदेशा बना रहता है, वही बारिश के मौसम में लोगों हल्के विद्युत झटके का आभास होता है । तहसील सोशल मीडिया सह संयोजक विष्णु जाट व राकेश जाट ने बताया ग्रीड़ के पास से सोपुरा रोड़ बालाजी मंदिर के पास घरों के ऊपर से आकोला फील्डर की 11 हजार केवी विद्युत लाइन गुजर रही है, जिसके चलते ग्रामीण भय के साये में जी रहे हैं और ग्रामीणों को हर वक्त हादसा होने का अंदेशा बना रहता है, ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में कभी-कभी हल्के विद्युत झटका लगने का आभास होता है, लाइन को हटाने के लेकर विद्युत विभाग व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक लाइन नहीं हटाई गई ।।

Similar News