घुमंतू समाज के छात्रों में आत्मविश्वास का 'अरुणोदय 12 अक्टूबर को

Update: 2025-10-11 12:35 GMT

 भीलवाड़ा  । श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा संचालित गुरु श्री कानिफनाथ घुमंतू छात्रावास, अंबेडकर नगर में आगामी 12 अक्टूबर को वार्षिकोत्सव 'अरुणोदय-2025' का भव्य आयोजन किया जाएगा। ​इस गरिमामय समारोह को स्वामी अच्युतानन्द का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राजस्थान क्षेत्र, कार्यकारिणी सदस्य हनुमान सिंह उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथियों में समाजसेवी बनवारी लाल मुरारका और पूर्व सांसद व उद्योगपति सुभाष चन्द्र बहेड़िया शिरकत करेंगे। ​विशिष्ट अतिथियों में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री (माहेश्वरी सभा) ममता मोदानी, अध्यक्ष (आरोग्य भारती) राधेश्याम चेचाणी, अध्यक्ष (महेश शिक्षा सदन विद्यालय) ओमप्रकाश नराणीवाल, कंजर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष (मध्यप्रदेश से) कृष्ण चंद शिशोदिया और चित्तौड़ प्रांत घुमंतू कार्य प्रमुख प्रभुलाल कालबेलिया शामिल होंगे। ​श्री केशव स्मृति सेवा न्यास इकाई भीलवाड़ा के अध्यक्ष हीरालाल टेलर ने बताया कि कार्यक्रम में छात्रावास के सचिव रविंद्र मानसिंहका और कोषाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी भी मौजूद रहेंगे। छात्रावास संचालन समिति के अध्यक्ष गणेश सुथार और सचिव विशाल गुरुजी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चांदमल सोमानी, न्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर, और डॉ. शंकर लाल माली प्रमुख वक्ताओं के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

Similar News