भीलवाड़ा के चेतन भड़ंगा का सारेगामापा टॉप-12 में चयन‌

Update: 2024-10-02 07:14 GMT
भीलवाड़ा के चेतन भड़ंगा का सारेगामापा टॉप-12 में चयन‌
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । मांडल निवासी रमेशचंद्र भडंगा के छोटे पुत्र चेतन भड़ंगा ने भीलवाड़ा सहित संपूर्ण राजस्थान को गर्वान्वित कर दिया है।

 चेतन भड़ंगा इससे पहले भी इंडियन आइडल जूनियर 2015, द व्हाइस किड्स 2016 और 2018 में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। अद्भुत प्रस्तुति से प्रभावित होकर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इन्हें प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार ने नवाज़ा है।

वर्तमान में चेतन मुंबई में रहते हुए उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफा ख़ान साहब के बेटे क़ादरी मुस्तफा ख़ान साहब से संगीत की तालीम ले रहे हैं और बालीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना करियर संवार रहे हैं।

मीडिया से बातचीत में चेतन ने अपने बड़े भाई अंकित भड़ंगा, अपनी पूरी म्यूज़िकल फ़ैमिली सहित समस्त भीलवाड़ा का धन्यवाद किया है। चेतन ने शारदा ग्रुप के चीफ़ मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल मानसिंहका के प्रति उनके विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। समस्त भीलवाड़ा चेतन भड़ंगा के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Similar News