बीगोद से 18 व्यक्ति एक साथ उमरा पर जाएंगे
आकोला ( रमेश चंद्र डाड)बीगोद स्थानीय मुस्लिम लुहार समाज के 18 व्यक्ति एक साथ आगामी 1 सितम्बर2024 को 20 दिवसीय तीर्थ यात्रा उमरा पर जा रहे हैं। यह प्रथम बार एक ही समुदाय शहरी लुहार समाज के लोग अच्छे सामंजस्य का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। उनका समाजजनों एवं रिश्तेदारों एवं चिरपरिचित लोगों द्वारा अपने घर बुलाकर भोजन , अल्पाहार एवं मान सम्मान किया जा रहा है। इसी कड़ी में यहां की पुरानी चली आ रही हिन्दू- मुस्लिम साम्प्रदायिक एकता की परम्परा को जीवन्तता के रूप में प्रकट करते हुए यहां रह रहे बाबेल परिवार के सपत्नीक अमर सिंह बाबेल नेउमरा पर जाने वालों महिला पुरूषो को अपने घर पर आमंत्रित कर अल्पाहार कराया।तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर जैन समाज के वरिष्ठ नागरिक दिनकर संदेश के सम्पादक दिनेश संचेती दिनकर आदि की उपस्थिति रही। उमरा पर जाने वालों को उपस्थित जनों ने बधाई दी।
बताया है कि उमरा करने वाले मक्का मदीना जाकर ये सफा व मलबा पहाड़ियो के बीच सात चक्कर लगायेंगे यानि साई करेंगे।जबकि हज करने वाले भी मक्का मदीना ही जाते लेकिन वहां जाकर कुर्बानी करते हैं। जमरात पर कंकरी मारने की परम्परा का निर्वाह करते हैं।वे हाजी कहलाते हैं।उमरा करने वाले कुर्बानी नहीं करते हैं एवं जमरात पर कंकरी नहीं मारते हैं।
यह उमरा एवं हज में अन्तर होता है।
उमरा करने वाले मक्का मदीना को देखने एवं भ्रमण का उद्देश्य लेकर ही जाते हैं।हज करने वाले परम्परा का निर्वाह करते हैं। वहां सीर मुंडा कर हाजी के कपड़े पहनते हैं वे हाजी कहलाते हैं।