चंवरा के हनुमान जी के यहां छप्पन भोग 19 को
By : vijay
Update: 2024-08-17 06:58 GMT
आकोला ( रमेश चन्द्र डाड )मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बेड़च नदी के किनारे चंवरा के हनुमान जी के यहां रक्षाबंधन के पावन अवसर पर छप्पन भोग का आयोजन होगा |आयोजक मोहन सिंह राव बडलियास ने बताया कि 18 अगस्त रविवार को रात्रि 8:00 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा |19 अगस्त सोमवार को प्रातः 8:15 बजे संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ व दोपहर 12:15 छप्पन भोग प्रसाद वितरण जो सायं काल तक होगा |