सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन‘ 19 दिसम्बर से

By :  vijay
Update: 2024-12-18 13:11 GMT



भीलवाड़ा,  । प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक जिले में गुड गवर्नेस के अन्तर्गत ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन‘ का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि सुशासन सप्ताह का मुख्य उददेश्य आमजन को दी जाने वाली सेवाओं मे सुधार लाना एवं उनकी समस्याओं को दूर करना है। इस दौरान विशेष कैम्प का आयोजन कर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जायेगा।

ब्लॉक स्तर पर इस प्रकार आयोजित होंगे कैंप

अतिरिक्त जिला कलक्टर के आदेशानुसार भीलवाड़ा तथा हमीरगढ़ उपखंड में 19 दिसंबर को पंचायत समिति सभागार सुवाणा व करेड़ा उपखंड में पंचायत समिति करेड़ा में शिविर लगाया जाएगा।

20 दिसंबर को मांडल उपखंड में पंचायत समिति सभागार माण्डल व गंगापुर उपखंड में पंचायत समिति सभागार सहाड़ा में कैंप लगेगा।

इसी प्रकार 21 दिसंबर को आसींद व बिजौलिया, 23 दिसंबर को गुलाबपुरा उपखंड की पंचायत समिति सभागार हुरडा में व मांडलगढ़ उपखंड के पंचायत समिति सभागार मांडलगढ़ में तथा 24 दिसंबर को रायपुर उपखंड की पंचायत समिति सभागार रायपुर में शिविर आयोजित होंगे।

Similar News