अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 2 अगस्त को नई दिल्ली मे

Update: 2024-07-30 07:15 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 2अगस्त को नई दिल्ली मे आयोजित की जा रही है । बैठक की जानकारी देते हुये राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एंव आसिंद पालिका चैयरमैन देवीलाल साहू ने बताया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक मे महासभा के संरक्षकगण, सलाहकारगण, राष्ट्रीय पदाधिकारीगण, प्रदेश अध्यक्षगण, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यगण व विशेष आमंत्रित सदस्य मोजूद रहेगें।

प्रदेशाध्यक्ष साहू ने बताया की महासभा के इस नये सत्र की पांचवी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चिन्तन बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर पूर्व मंत्री महाराष्ट्र सरकार की अध्यक्षता मे दिनांक 2 अगस्त 24 को दोपहर 12 बजे से कन्स्तिट्युशन क्लब, स्पीकर हाल, रफी मार्ग, नईदिल्ली में होनी निश्चित हुई है।

वही बैठक समाप्त होने के पश्चात दोपहर बाद 3 बजे से रघुवरदास राज्यपाल ओडिसा, तोखन साहु राज्य मंत्री, शहरी विकास, भारत सरकार व नव निर्वाचित सांसदगणो व राज्यसभा सदस्यगणो, अरुण साव उपमुख्यमंत्री, छतीसगढ, व देशके स्वजातीय विधायक गणो का सम्मान राष्ट्रीय महासभा की तरफ से किया जायेगा । कार्यसमिति बैठक एजेंडा मे दिये गए बिन्दुओ पर प्रगति रिपोर्ट रामलाल गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव के पास भेजने की अपील की गई है। बैठक का एजेंडा में बैठक में आने वाले व्यक्तियो का पंजीकरण दोपहर 12 बजे तक पंजियन होगा ।महासभा की तरफ स उपस्थित लोगो का स्वागत रामलाल गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव द्वारा किया जायेगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बैठक प्रारंभ करने की स्वीकृति के बाद पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की जायेगी?

प्रदेश अध्यक्षो झारखंड व राजस्थान को छोड़कर द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की सूची मय नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित का प्रेषण, प्रदेश के संविधान की प्रति का प्रेषण, किए गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट का प्रेषण, प्रदेश मे हुए सम्मेलनो के आय व्यय के विवरण का प्रेषण, प्रदेश के अफलीयेशन समब्द्ता शुल्क रु.10000/- के बैंक ड्राफ्ट/नकद आसाम, आन्ध्रप्रदेश व राजस्थान को छोड़कर) का प्रेषण, वार्षिक सहयोग राशि रुपया 1000/-जमा करने की प्रगति का प्रेषण व सभी प्रकोष्ठो की कार्य समिति हेतु 7-7 सक्रीय लोगो की सूची का प्रेषण पर चर्चा की जायेगी। प्रदेश के सांसदो व विधायक गणो से सम्पर्क कर लाना सुनिश्चित करे।

राष्ट्रीय पदाधिकारीगणो व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यगणो द्वारा बनाये गए आजीवन सदस्यो, किये गए कार्यों का विवरण, प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय पदाधिकारीगणो के साथ की गई बैठको के विवरण, विभिन्न प्रकोष्ठो मे विभिन्न पदो पर मनोनयन हेतु प्रस्ताव का प्रेषण, महासभा के सम्बन्ध मे किए गए भ्रमण, महासभा से लोगो को जोड़ने की प्रगति, जिस जनपद व प्रदेश मे संगठन नही है, वहा इसके लिए किए गये प्रयास पर केवल चर्चा, तथा कार्य न करने वाले पदाधिकारीगणो को बदलने पर चर्चा। कार्यवाहक अध्यक्ष गण अपने स्तर से अपने क्षेत्र मे पडने वाले सांसदो व विधायक गणो को लावे। पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छतीसगढ, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार व झारखंड, आसाम, आन्ध्रप्रदेश को छोड़कर जिन राज्यो मे प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव ओवर डयू है, वहा चुनाव कराने का सेडयूल न भेजने व वहा पर प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करने पर चर्चा।

जिन राज्यो मे चुनाव हो गए है, जैसे पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छतीसगढ, मध्यप्रदेश, बिहार व झारखंड से समबधदता शुल्क रू. 10000=00 का बैंक ड्राफ्ट All India Tailik Sahu Mahasabha के नाम जमाकर समवृद्धदता प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु ड्राफ्ट या कैश लेकर आये, और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष को दे। आन्ध्रप्रदेश, राजस्थान व आसाम से केवल धनराशि प्राप्त हो सकी है।

प्रदेश अध्यक्ष उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु, पांडिचेरी, हिमाचल प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हेतु 7 नाम भेजने पर चर्चा एवम प्रत्येक राज्य से प्रत्येक प्रकोष्ठ हेतु 7-7 नाम मय विवरण के प्रकोष्ठ कार्यकारिणी हेतु भेजने पर चर्चा की जायेगी। प्रकोष्ठ प्रभारीगणो द्वारा प्रेषित प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा सहित अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से की जायेगी। बी एम प्रसाद, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, रंजन कुमार, राष्ट्रीय प्रभारी, व्यापार प्रकोष्ठ, डॉ. आशा गुप्ता, राष्ट्रीय प्रभारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ, को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि आप लोग डॉ. अरूण भस्मे, राष्ट्रीय अपर महासचिव से सम्पर्क कर उनके निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाये सुचारुरुप से सम्पन्न कराने की अपील की । बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारीगण, संरक्षकगण, सलाहकारगण, राष्ट्रीय आमंत्रीगण, प्रदेश अध्यक्षगण, महामंत्रीगण व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यगण व प्रकोष्ठ प्रभारी भाग लेगे ।

Similar News