माली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन: धूमधाम से निकली बिंदोरी, फेरे कुछ देर बाद होगे शुरू 20 जोड़े बंधेगे विवाह बंधन में
भीलवाडा। उप नगर पुर में शनिवार को तीसरे माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 20 जोड़ जीवन साथी बनेंगे। शनिवार सुबह धूमधाम से बिंदोरी निकाली , जबकि कुछ देर बाद तोरण ओर पाणिग्रहण के कार्यक्रम होगे। विवाह समारोह का भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप पर 11 बजे से लाइव प्रसारण किया जाएगा।माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर के अध्यक्ष भैरूलाल माली और सचिव शंकरलाल माली ने बताया कि शनिवार को घाटी के हनुमान मंदिर से बिन्दौली बारात की अगवानी की गई और बाद में दूल्हा दुल्हनों की बिन्दौली शुरू हुई जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई घाटी के हनुमान मंदिर पहुंचेगी जहां तोरण की रस्म निभाई जाएगी और दोपहर सवा बारह बजे पाणिग्रहण संस्कार होगा। इसके बाद आशीर्वाद समारोह का आयोजन होगा जिसमें सांसद दामोदर अग्रवाल, स्थानीय विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी,राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली, डॉ. शंकर लाल माली सहित कई जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। सभी जोड़ों को उपहार स्वरूप चांदी के पायजेब की एक जोड़ी, पंलग सेट, बड़ी अलमिरा व जरूरत के हिसाब से स्टील के बर्तन सहित अन्य सामग्री सभी जोड़ों को समान रूप से दी जायेगी। तत्पश्चात् सायं 7 बजे विदाई समारोह आयोजित होगा।।रामस्वरूप गोयल, प्रभुलाल नुईवाल, नानूराम गोयल, राजकुमार गोयल, जमनालाल के साथ ही कमेटी के सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हे।।
भीलवाड़ा हलचल पर शनिवार को 11 बजे से लाइव
भीलवाड़ा हलचल ऐप,www.bhilwarahalchal,com के साथ ही सोशल मीडिय यूट्यूब X, फेसबुक टेलीग्राम व्हाट्सएप आदि पर शनिवार प्रात 11:00 बजे से विवाह समारोह का लाइव प्रसारण देखे सकते हे।एंड्राइड टीवी पर घर बैठे यूट्यूब भीलवाड़ा हलचल के माध्यम से भी आप लाइव प्रसारण देख पाएंगे