गेंदलिया पंचायत मुख्यालय पर वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया

By :  vijay
Update: 2025-02-28 17:26 GMT



बडलियास- कोटड़ी ब्लॉक के गेंदलिया गांव में बस स्टेण्ड पर स्थित देवनारायण मंदिर पर भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए एक शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आरबीआई के वित्तीय साक्षरता सप्ताह के थीम “वित्तीय समझदारी, समृद्ध नारी " के अंतर्गत आयोजित बैठक में आरबीआई से श्रीमती अनिता शर्मा, अग्रणी जिला अधिकारी, बैंक ऑफ़ बड़ोदा से अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक पाण्डेय ,सीएफएल टीम के एरिया मैनेजर कृतेश गोसर ,एफ एल सी अंकित शर्मा और वित्तिय साक्षरता केंद्र मांडलगढ़ के स्टाफ सहित राजीविका से उपस्थित रहे। आरबीआई द्वारा फरवरी 24 से 28 तक मनाये गए वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान गृहणियों, कामकाजी महिलाओं एवं महिला उद्यमी इन तीनों समूह को अलग-अलग संदेश दिए गए। आज की इस बैठक में प्रमुख विषय बचत और घरेलू बजट बनाना, बैंक में खाता खोलना, सूक्ष्म बचत के लिए बैंक में खोले जाने वाले खातों के बारे में बताया गया । जोखिम विविधीकरण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वयं सहायता समूह के लिए बैंक की विभिन्न योजनाओं व साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जाये आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके साथ ही बैंक के ऋण लेते समय रखी जाने वाली सावधानियों, ऋण समय पर चुकाकर अच्छा क्रेडिट स्कोर कैसे बनाए रखना है इसकी भी जानकारी दी गई। इस अवसर सीएलएफ मांडलगढ़ सीएम भागचंद धाकड़़, फील्ड कॉर्डिनेटर कोटड़ी़ दिनेश कुमार बलाई, फील्ड कोर्डिनेटर सुवाणा मोहमद यूसुफ परवेज अधिकारी गण उपस्थित थे ।

Similar News