गेगा का खेड़ा में बैरवा समाज द्वारा दो दिवसीय बीज उद्यापन कार्यक्रम प्रारंभ
By : vijay
Update: 2025-02-28 13:05 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा गांव में बैरवा समाज द्वारा दो दिवसीय बीज उद्यापन कार्यक्रम शुक्रवार को प्रारंभ हुआ। पंडित सत्यनारायण तिवाड़ी ने बताया कि इस दिन प्रातः 11:00 बजे बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा व जल कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्ग से निकाली । जिसमें बैरवा समाज के सदस्य उपस्थित थे। तथा शनिवार को महायज्ञ के साथ बीज उद्यापन कार्यक्रम प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा।