दोवनी गांव में गणपति स्थापना के साथ सप्तमी उद्यापन समारोह प्रारंभ
By : vijay
Update: 2025-02-28 13:06 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती दोवनी गांव में शुक्रवार को डूंगरी का देवनारायण मंदिर में गणपति स्थापना के साथ ही 11वीं सप्तमी उद्यापन समारोह प्रारंभ हो गया। पंडित लक्ष्मी नारायण भट्ट व भोपाजी नारायण गुर्जर ने बताया कि डूंगरी का देवनारायण मंदिर में 9:15 बजे गणपति स्थापना पंडित बसंत शर्मा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई तथा शनिवार को 9:15 बजे भगवान देवनारायण का जलाभिषेक किया जाएगा और इसके साथ ही 11वीं सप्तमी उद्यापन समारोह प्रारंभ हो गया।