हास्य कवि वैष्णव का समाजजनों ने किया स्वागत

By :  vijay
Update: 2025-02-28 17:20 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- वैष्णव बैरागी समाज ने द्वारा हास्य कवि देवेंद्र वैष्णव का आज जिला मुख्यालय पर स्वागत किया गया । हास्य कवि वैष्णव के भीलवाड़ा आगमन पर वैष्णव बैरागी समाज भीलवाड़ा द्वारा सायं को श्री रामानन्द भवन पर स्वागत किया गया, जिसमें हास्य कवि वैष्णव का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान रामसागर दास महाराज, योगेश्वर दास महाराज, लादू वैष्णव लोहारिया, सतीश वैष्णव, केदार वैष्णव, घनश्याम वैष्णव, लादू वैष्णव आटूण, मुकेश वैष्णव महुआ, दिनेश वैष्णव पालड़ी, प्रकाश वैष्णव भादू, सुरेश वैष्णव राम विहार, शिवम वैष्णव, गोविंद वैष्णव आमेट, गोविंद वैष्णव, शंभू दास सांगानेर, दिलखुश वैष्णव, बलराम वैष्णव, महावीर वैष्णव आदि कई मौजूद रहे ।।

Similar News