कोटड़ी ब्लॉक के गेंदलिया पंचायत मुख्यालय पर वित्तीय साक्षरता वितीय समझदारी सम्रद्ध नारी सप्ताह मनाया
गेंदलिया । -गेंदलिया गांव में बस स्टेण्ड पर स्थित देवनारायण मंदिर पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाए गए वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया जिसमें वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी " के अंतर्गत आयोजित मीटिंग में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अनीता मेम,जिला अग्रणीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा से एल डी एम अशोक पाण्डेय ,एरिया मैनेजर कृतेश गोसर ,एफ एल सी अंकित शर्मा और वित्तिय साक्षरता केंद्र मांडलगढ़ के स्टाफ सहित राजीविका से उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुख विषय वित्तीय योजना , बचत और जोखिम प्रबंधन एवं विकास के लिए ऋण जिसमें लक्ष्य गृहणियां , कामकाजी महिलाएं एवं महिला उद्यमी इन तीनों समूह को अलग-अलग संदेश दिए जिसमें घरेलू बजट बनाना, बैंक में खाता खोलना और सूक्ष्म बचत एवं छोटी बचत कैसे करना उसके बारे में बताया गया और कामकाजी महिलाओं को मासिक बचत छोटी-छोटी बचत कैसे कर सकते हैं जोखिम विविधीकरण जोखिम से बचने के लिए बीमा पेंशन आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं आपातकालीन योजनाएं और महिला उद्यमी को अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखना ।इस अवसर CFL मांडलगढ़ सीएम भागचंद धाकड़, फील्ड कॉर्डिनेटर कोटड़ी दिनेश कुमार बलाई, फील्ड कोर्डिनेटर सुवाणा मोहमद यूसुफ परवेज अधिकारी गण उपस्थित थे ।