शहीद वन रेंजर किशोर रांगी के न्याय के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-02-28 13:55 GMT

भीलवाड़ा: स्नेह एलुमनी भीलवाड़ा की ओर से वन विभाग के रेंजर शहीद किशोर रांगी (JNV जोजावर, 2003) की राजकीय ड्यूटी के दौरान 24 फरवरी 2025 को बजरी माफियाओं के हमले में हुई दुःखद मृत्यु पर न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्रवाई की माँग करते हुए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

स्नेह जेनेवी एलुमनी सोसायटी के अध्यक्ष सीए मानवेंद्र कुमावत (ऊर्जा महासचिव, राजस्थान) की अगुवाई में प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य, स्नेह एलुमनी और ऊर्जा से जुड़े नवोदयन कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। महासचिव एम.पी. सुथार ने बताया कि हम शहीद   किशोर रांगी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। यह केवल एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि पूरे समाज और प्रशासनिक तंत्र की सुरक्षा से जुड़ा विषय है। स्नेह जेनेवी एलुमनी सोसायटी यह संकल्प लेती है कि इस न्याय की लड़ाई में हम पूरी निष्ठा से जुटेंगे। इस मुहिम में शैलेंद्र खोईवाल, सुमेर सिंह, डॉ. दिनेश बैरवा, अनिल सेठी, धनपत, काशीराम, ओमप्रकाश साहू, पवन कुमार, हेमराज आदि नवोदयन उपस्थित रहे।

Similar News