राज्य निर्यात पुरस्कार 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रण

Update: 2025-11-20 13:18 GMT



भीलवाड़ा,  । राज्य के उत्कृष्ट निर्यातकों को उनकी एक्सपोर्ट परफोरमेंस के आधार पर चयनित करने एवं पुरस्कृत करने के उद्देश्य से राजस्थान निर्यात संवर्द्धधन नीति-2024 के तहत राज्य निर्यात पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।

संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, के.के.मीना ने बताया कि आवेदन अवधि 06 नवंबर से 5 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। राज्य निर्यात पुरस्कार की जानकारी एवं आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट http://industries.rajasthan.gov.in/icom/#/home/dptHome पर एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, में उपलब्ध है।

आवेदनकर्ता इकाई वित्तीय वर्ष 2024-25 के आवेदन पत्र का प्रिन्ट लेकर पूरी तरह भरे गए आवेदन पत्र को मूल ही मय संलग्नक कार्यालय में उक्त अवधि तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

Similar News

भीलवाड़ा पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल:: SP धर्मेंद्र यादव ने 121 ASI के किए तबादले, कानून व्यवस्था सुधारने की कवायद