राजस्थान पुलिस दिवस-2025 के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता 15 को, स्कूली छात्र-छात्रायें ले सकेंगे भाग

By :  prem kumar
Update: 2025-04-13 12:33 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन । राजस्थान पुलिस दिवस-2025 के उपलक्ष्य में 15 अप्रैल को स्कूली छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विधालय, भीलवाडा में प्रात: 11.00 से 12.00 बजे तक किया जावेगा।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाली उक्त प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत स्कूली छात्र/छात्राएं भाग लेगी। उक्त प्रतियोगिता के आयोजन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान दल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रतियोगिता 100 अंको की होगी जिसमें राजस्थान पुलिस के बारे में सामान्य जानकारी, राजस्थान पुलिस संगठन की संरचना एवं कार्यप्रणाली, नवीन आपराधिक कानून, राजस्थान पुलिस द्वारा संचालित राजकॉप नागरिक ऐप की जानकारी, यातायात नियमों की जागरूकता, साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा से संबधित जानकारी, महिला सुरक्षा से संबधित सामान्य जानकारी के प्रश्न पूछे जायेंगे।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को 1,500/- रूपये नकद पुरूस्कार मय प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को 1,000/- रूपये नकद मय प्रशस्ति पत्र, एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को 5,00/ रूपये नकद मय प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ ही पांच प्रतियोगियों को सांत्वना पुरूस्कार के रूप में 100/- रूपये मय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन पंजीयन प्रारम्भ किया जा चुका है। छात्र छात्राएं अपने विधालय के प्राधानाचार्य से सम्पर्क करके अथवा भीलवाडा पुलिस के सोशल मीडिया फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाऊंट पर जाकर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रतियोगिता से संबधित अध्ययन सामग्री (प्रश्नोत्तरी) ऑनलाईन प्राप्त कर सकते है । प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ऑनलाईन आवेदन तथा प्रतियोगिता से संबधित पाठ्य सामग्री (प्रश्नोत्तरी)के लिए क्यूआर कोड जारी कर प्रसारित किया गया है।

Similar News