भीलवाड़ा BHN. अग्रवाल महिला मंडल व अग्रवाल युवक मंडल संबंध अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट भीलवाड़ा द्वारा 26 व 27 मार्च को द्वितीय गणगौर उत्सव मनोरंजन मेले का आयोजन रखा गया है जिसके तहत गणगौर माता की पूजा करने वाली महिलाएं अपना-अपना गणगौर माता का टोपला सजाकर सामूहिक रूप से नाचती गाती हुई अग्रवाल उत्सव भवन में प्रवेश करेगी। इसी आयोजन के तहत गणगौर के गीतों के साथ नृत्य की प्रस्तुति करेगी इसी में से मिसैज गणगौर का भी चयन किया जाएगा।
अध्यक्ष दीपिका निमोदिया ने बताया इस आयोजन में राजस्थान के विभिन्न शहरों से महिलाओं द्वारा अपने-अपने उत्पाद का प्रदर्शन व बिक्री की जाएगी एवं मेले में कई तरह के महिलाओं द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टाल लगाई जाएगी सशक्त व संपन्न नारी के तहत करीब 60 स्टाल्स लगाई जाएगी। वह इसी के तहत 108 दीपक लगाकर गणगौर माता की पूजा अर्चना की जाएगी ।
सचिव रितु नागौरी ने बताया गणगौर उत्सव मनोरंजन मेले के द्वितीय दिवस 27 मार्च को रंगा रंग फाग उत्सव मनाया जाएगा ।