महाशिव रात्रि पर शिवालयों में गूंजेंगे भम-भम भोले, 27 को होगा भण्डारा

Update: 2025-02-25 10:12 GMT

भीलवाड़ा । महाशिवरात्रि को लेकर बुधवार को शिवालयों में भम भम भोले गुंजायमान होगा। वहीं जिले में कई जगह मेले भरेंगे। हवन कीर्तन, अनुष्ठान के साथ ही छप्पनभोग के आयोजन भी होंगे। गुरूवार को रेलवे स्टेशन स्थित हठीले हनुमान मंदिर पर भण्डारे का आयोजन रखा गया है।

भीलवाड़ा शहर में महाशिव रात्रि के पर्व को लेकर हरणी महादेव के साथ ही शिव मंदिरों में विद्युत और फूलों की सजावट की गई है। हरणी महादेव में जहां तीन दिवसीय मेले का आगाज होगा वहीं आज से विभिन्न धार्मिक और कवि सम्मेलन रखा गया है। मेले की तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया गया है। शहर के विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में भी सजावट की गई है। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का रैला शुरू हो जाएगा। हरणी महादेव में तो बड़े तड़के से भक्त पहुंचने शुरू हो जायेंगे। वहां इस बार भक्तों के लिए दर्शनों की विशेष व्यवस्था की गई है। महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग अलग कतारें लगेगी। त्रिवेणी और तिलस्वा महादेव में मेलों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। तिलस्वा महादेव ट्रस्ट के मांगीलाल धाकड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। धाकड़ ने बताया कि 28 फरवरी को कवि सम्मेलन रखा गया है जबकि 1 मार्च को भजन संध्या का आयोजन होगा। यह भजन संध्या गोकुल शर्मा पेश करेंगे। महाशिव रात्रि पर तीनों पहर में अभिषेक और पूजा की जाएगी। 27 फरवरी को अभिषक हवन कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की जाएगी।

लगेगा छप्पनभोग, होगा अभिषेक

आटूण में  सुबह 7 बजे भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा और 11 बजे भगवान चारभुजा जी को बैंड बाजे के साथ छप्पनभोग लगाया जाएगा व प्रसादी का आयोजन रखा गया है। शाम को भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया है। यह आयोजन वैष्णव परिवार द्वारा रखा गया है । 

हठीले हनुमान मंदिर पर भण्डारा 27 को

रेलवे स्टेशन स्थित हठीले हनुमान मंदिर के पुजारी बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि महाशिव के मौके पर मंदिर पर सजावट की गई है और 27 फरवरी को प्रात: 11 बजे भण्डारे का आयोजन रखा गया है। इस मौके पर विभिन्न हवन कीर्तन के आयोजन भी होंगे। 

Similar News