नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे तीन लाख, एसीबी ने 30 हजार की रिश्वत लेते होमगार्ड जवान गिरफतार

By :  prem kumar
Update: 2024-08-29 09:02 GMT

 अलवर. अलवर के न्यायालय परिसर के मुख्य गेट के बाहर सड़क पर दोनों से हाथों से रुपए गिनते होमगार्ड जवान सहजुददीन को एसीबी ने गुरुवार को 30 हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ा। परिवादी से होमगार्ड में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ने तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। परिवादी की शिकायत के सत्यापन के बाद टैप की कार्रवाई की गई।

एसीबी के उप अधीक्षक महेन्द्र मीणा ने बताया कि अलवर महल चौक स्थित कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड जवान सहजुददीन ने परिवादी से होमगार्ड में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी। परिवादी की शिकायत का एसीबी ने गत 22 अगस्त को सत्यापन कराया, जिसमें होमगार्ड जवान सहजुददीन की ओर से रिश्वत राशि की मांग करना सत्यापित पाया गया। होमगार्ड सहजुददीन ने परिवादी ने रिश्वत की प्रथम किश्त में 50 हजार रुपए मांगे, लेकिन परिवादी की ओर से 30 हजार देने की बात कहकी। इस पर आरोपी ने गुरुवार को यह ​राशि देने को कहा। परिवादी ने गुरुवार को न्यायालय परिसर के गेट के बाहर सड़क पर रिश्वत की प्रथम किश्त की 30 हजार राशि दी, जिसे होमगार्ड जवान सहजुददीन सड़क पर ही दोनों हाथों से गिनने लगा। इसी दौरान एसीबी की टीम ने होमगार्ड जवान सहजुददीन को रिश्वत की राशि समेत रंगे हाथ गिरफतार कर लिया। उधर, होमगार्ड के जवान सहजुददीन ने कहा कि टैप की कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई राशि प्लाट की साई के रूप में ली गई है।  

Similar News