दो पक्ष भिड़े, 5 घायल, क्रॉस केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2024-09-07 15:22 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के जौतगढ़ गांव में खेत के रास्ते को लेकर विवाद के चलते गुर्जर जाति के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में 5 जने चोटिल हुये हैं। वहीं पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

शंभुगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि जौतगढ़ गांव के गुर्जर जाति के दो पक्षों के बीच शनिवार को खेत के रास्ते को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान कुल्हाड़ी व लाठियों से हमले में एक पक्ष के रामदेव गुर्जर, प्रभु गुर्जर, भंवर लाल गुर्जर व पारसी पत्नी दयाल गुर्जर, जबकि दूसरे पक्ष का महादेव गुर्जर घायल हो गया। इस घटना को लेकर रामदेव पुत्र रूपा गुर्जर ने भैंरू पुत्र नारायण गुर्जर, महादेव पुत्र नारायण, कैलाश पुत्र नारायण गुर्जर व नारायण पुत्र छोगा गुर्जर सहित 13 लोगों के खिलाफ, जबकि महादेव पुत्र नारायण गुर्जर ने तेजूराम पुत्र रूपा गुर्जर, रामदेव पुत्र रूपा गुर्जर, प्रभु पुत्र रूपा व भंवर पुत्र तेजू सहित नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच खेत के रास्ते को लेकर विवाद के चलते यह झगड़ा होने की बात सामने आई है। पुलिस इन क्रॉस केस की जांच कर रही है। 

Similar News