सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती शिविर 5 से
भीलवाड़ा । जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में भर्ती करने के लिए जिला मुख्यालय तथा पंचायत समिति स्तर पर भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा ।
5 फरवरी को बदनोर पंचायत समिति,
6 फरवरी को आसींद पंचायत समिति,
7 फरवरी को सुवाना पंचायत समिति,
8 फरवरी को बनेड़ा पंचायत समिति,
10 फरवरी को सहाड़ा पंचायत समिति,
11 फरवरी को करेडा पंचायत समिति,
12 फरवरी को कोटडी पंचायत समित ,
13 फरवरी को मांडलगढ़ पंचायत समिति ,
14 फरवरी को जहाजपुर पंचायत समिति ,
15 फरवरी को शाहपुरा पंचायत समिति ,
17 फरवरी को मांडल पंचायत समिति,में कैंप होगा। कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नौकरी साथ में पीएफ ईएसआई ग्रेच्युटी मेडिकल इंश्योरेंस लोन इत्यादि सुविधाओं का लाभ भी मिलता है |
चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार और राज्य सरकार के जैसे मारुति खरखोदा मारुति अहमदाबाद एम्स जोधपुर ,जोधपुर आईटीआई, बाड़मेर माइंस चित्तौड़गढ़ किला ,जेके सीमेंट प्लांट चित्तौड़गढ़ ,ताज होटल, सिंघानिया यूनिवर्सिटी उदयपुर आईटीसी होटल, जेसीबी, होंडा पुष्कर टेंपल हिंदुस्तान जिंक टोल टैक्स, शॉपिंग मॉल भीलवाड़ा, एयरपोर्ट ,मैट्रो, ऐतिहासिक धरोहर आभानेरी, भानगढ़, LIC ऑफिस निजी इंडस्ट्रीज पेट्रोल लाइन में पेट्रोलिंग में ड्यूटी दी जाएगी सुरक्षा जवान का मासिक वेतन 12 हजार से 22 हजार, सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन 16 हजार से 25 हजार तक होगा। कैंप प्रातः 10.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित होगा।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों 10वी 12वी मार्कसिट आधार कार्ड व 2 फोटो के साथ भर्ती शिवर में भाग ले ।