स्कूल पर अतिक्रमण को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, 5 दिन का दिया अल्टीमेटम

Update: 2024-07-22 11:14 GMT
स्कूल पर अतिक्रमण को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, 5 दिन का दिया अल्टीमेटम
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोली की जमीन पर असामाजिक तत्वों ने अतिक्रमण कर लिया। इसे लेकर आज भोली के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

विधायक प्रतिनिधि अमर सिंह व वार्डपंच शांतिलाल जाट ने कहा कि भोली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर असामाजिक तत्वों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसे लेकर आज समस्त ग्रामवासी आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि कुल पांच बीघा कुल जमीन है, जिसमें से दो बीघा पर अतिक्रमण है। प्रशासन से ग्रामीणों ने उक्त अतिक्रमण हटाकर पत्थरगढ़ी करवाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 5 दिन में अतिक्रमण नहीं हटा तो ग्रामीण अपने-बच्चे-बच्चियों सहित धरने पर बैठेंगे।  

Similar News